विश्व की पांचवीं रैंकिंग के खिलाड़ी स्पेन के राफेल नडाल को मियामी ओपन टेनिस टूर्नामेंट के दूसरे राउंड के मुकाबले के दौरान तबीयत खराब होने के कारण मैच छोड़ना पड़ा.पिछले छह से भी अधिक वर्ष में यह पहला मौका था जब नडाल रिटायर हर्ट हुये हैं.
14 बार के ग्रैंडस्लैम चैंपियन 29 वर्षीय नडाल मियामी ओपन के दूसरे राउंड में बोस्निया के दामिर जुम्हूर के खिलाफ खेल रहे थे, जब तीसरे सेट के बीच में ही उन्होंने खराब तबीयत की वजह से मुकाबला छोड़ दिया. मैच में नडाल अपने 94वीं रैंकिग के प्रतिद्वंद्वी से 6-2, 4-6, 0-3 से पीछे चल रहे थे.
नडाल पिछली बार वर्ष 2010 के आस्ट्रेलियन ओपन के क्वार्टरफाइनल में एंडी मरे के खिलाफ बीच मुकाबले से हट गए थे. पिछले काफी समय से एक भी ग्रैंड स्लैम खिताब नहीं जीत सके नडाल किस तकलीफ से जूझ रहे हैं इसका पता नहीं चल सका है.