Ab Bolega India!

रफेल नडाल ने फर्नांडो वर्डास्को को हराया

Rafael_Nadal_3390663b

रफेल नडाल ने फर्नांडो वर्डास्को को 6.0, 7.6 से हराकर इंडियन वेल्स एटीपी टूर्नामेंट के तीसरे दौर में प्रवेश कर लिया.नौ बार के फ्रेंच ओपन चैम्पियन नडाल को इस साल जनवरी में आस्ट्रेलियाई ओपन के पहले दौर में हमवतन वर्डास्को ने हराया था . अब नडाल का सामना जर्मनी के अलेक्जेंडर ज्वेरेव से होगा जिसने जाइल्स सिमोन को सीधे सेटों में 6 . 2, 6 . 2 से हराया .

जापान के केइ निशिकोरि ने भी स्टीव जानसन को 7 . 6, 7 . 6 से हराकर अगले दौर में जगह बना ली . अब वह नौवीं वरीयता प्राप्त अमेरिकी जान इशनेर से खेलेंगे जिन्होंने फ्रांस के एड्रियन मेनारिनो को 6 . 4, 7 . 6 से हराया .महिला वर्ग में गत चैम्पियन सिमोना हालेप ने क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर लिया जब की दिक्कत के कारण उनकी प्रतिद्वंद्वी बारबोरा स्ट्रायकोवा रिटायर हो गई .तीसरी वरीयता प्राप्त एग्निएस्का रेडवांस्का ने येलेना यांकोविच को 6 . 3, 6 . 3 से मात दी . वहीं आठवीं वरीयता प्राप्त पेत्रा क्वितोवा ने निकोल गिब्स को 4 . 6, 6 . 3, 6 . 4 से हराया . 

Exit mobile version