Ab Bolega India!

स्टटगार्ट के फाइनल में स्पेन के राफेल नडाल

Rafael_Nadal_2796036b

स्पेन के राफेल नडाल ने फ्रांस के गाएल मोंफिल्स को हराकर मर्सिडीज कप टूर्नामेंट के फाइनल में प्रवेश कर लिया.स्पेन के राफेल नडाल ने वर्ष के तीसरे ग्रैंड स्लेम विम्बलडन के लिए अपनी मजबूत तैयारी का संकेत देते हुए फ्रांस के गाएल मोंफिल्स को लगातार सेटों में शनिवार को 6-3 6-4 से हराकर मर्सिडीज कप टूर्नामेंट के फाइनल में प्रवेश कर लिया.शीर्ष वरीयता प्राप्त नडाल ने यह मुकाबला एक घंटे 19 मिनट में जीता और छह ब्रेक अंकों में से दो को भुनाया. उन्होंने अपनी सर्विस पर सभी चार ब्रेक अंकों को बचा लिया.

नडाल ने स्टटगार्ट का खिताब 2005 और 2007 में तब जीता था जब यह क्ले कोर्ट पर होता था. वह तीसरी बार इस टूर्नांमेंट के फाइनल में पहुंचे. वह सा के अपने दूसरे खिताब की तलाश में उतरेंगे. उन्होंने इस सा में अपना एक मात्र खिताब ब्यूनस आयर्स में जीता था.विश्व के पूर्व नम्बर एक खिलाडी का 2011 के विम्बलडन के बाद यह पहला ग्रास कोर्ट फाइनल है. नडाल ने जीत के बाद कहा, ‘फाइनल में लौटना एक सुखद एहसास देता है. खासतौर पर ग्रास कोर्ट पर. मैंने 2011 के बाद ग्रास कोर्ट पर कोई फाइनल नहीं खेला है. इसलिए यहां फाइनल में लौटकर अच्छा लग रहा है.नडाल का फाइनल में आठवीं सीड सर्बिया के विक्टर ट्रोयकी के साथ मुकाबला होगा,

 

Exit mobile version