टेनिस खिलाड़ी राफेल नडाल ने साल के चौथे और अंतिम ग्रैंड स्लैम टूर्नामेंट अमेरिका ओपन के दूसरे दौर में प्रवेश कर लिया है। बीबीसी की रिपोर्ट के अनुसार, पुरुष एकल वर्ग के पहले दौर में नडाल ने सर्बिया के दुसान लाजोविक को मात दी।
बारिश के कारण आर्तुर एशे स्टेडियम में खेले गए इस मैच में स्पेन के स्टार खिलाड़ी नडाल ने लाजोविक को 7-6 (8-6), 6-2, 6-2 से मात दी।दूसरे दौर में नडाल का सामना जापान के तारो डेनियल या अमेरिका के टोमी पॉल में से किसी एक खिलाड़ी से होगा।
मैच के बाद अपने एक बयान में नडाल ने कहा शुरुआत में मैं कई बार अंकों पर नियंत्रण की कोशिश कर रहा था। पहले सेट में मुश्किल के बाद मैंने दूसरे और तीसरे सेट में आसानी से जीत हासिल की। पहला दौर कभी आसान नहीं होता, क्योंकि आप थोड़ी घबराहट महसूस करते हैं। हालांकि इसके बाद के सभी मैच शानदार होते हैं।