इटैलियन ओपन में स्पेन के राफेल नडाल ने नंबर-1 नोवाक जोकोविच को 6-0, 4-6, 6-1 से हराया। नडाल ने रिकॉर्ड नौवीं बार खिताब जीता। उन्होंने तीसरी बार टूर्नामेंट के फाइनल में जोकोविच को हराया। नडाल और जोकोविच करियर में 54वीं बार आमने-सामने हुए।
नडाल ने 26वीं बार जीत दर्ज की।यह नडाल का 50वां और जोकोविच का 49वां मास्टर्स फाइनल था। नडाल ने करिअर में 34वीं बार मास्टर्स 1000 टाइटल जीता। वे सबसे ज्यादा मास्टर्स खिताब जीतने वाले खिलाड़ी बन गए हैं।
वहीं, महिला सिंगल्स का खिताब चेक रिपब्लिक की कैरोलिना प्लिसकोवा ने जीता। चौथी सीड प्लिसकोवा ने ब्रिटेन की जोहाना कोंटा को 6-3, 6-4 से हराया। प्लिसकोवा पहली बार यहां चैंपियन बनीं। यह उनके करिअर का 13वां टाइटल है।