टेनिस खिलाड़ी लिएंडर पेस और उनके जोड़ीदार स्कॉट लिप्स्की साल के दूसरे ग्रैंड स्लैम टूर्नामेंट फ्रेंच ओपन के पुरुष युगल वर्ग के दूसरे दौर में हार कर टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं। पेस और लिप्स्की की जोड़ी को स्पेन के डेविड मारेरो और टॉमी रोबेडरे की जोड़ी ने सीधे सेटों में मात देते हुए तीसरे दौर में प्रवेश किया।
मोरेरो और रोबेडरे की जोड़ी ने पेस और लिप्स्की की जोड़ी को एक घंटे 31 मिनट तक चले मुकाबले में 7-6 (7-3), 6-2 से मात दी।पहले सेट में जरूर पेस और लिप्स्की की जोड़ी ने कड़ी प्रतिस्पर्धा दिखाई लेकिन दूसरे सेट में वह पूरी तरह से अपनी विपक्षी जोड़ी के दबाव में रहे।