नोवाक जोकोविच ने ऑस्ट्रेलियन ओपन के मेन्स सिंगल्स का खिताब जीत लिया। उन्होंने फाइनल में स्पेन के राफेल नडाल को 6-3, 6-2, 6-3 से हराया। इस जीत के साथ ही वे सात बार यह टूर्नामेंट जीतने वाले पहले खिलाड़ी बन गए।
उन्होंने स्विट्जरलैंड के रोजर फेडरर और ऑस्ट्रेलिया के रॉय इमर्सन के छह-छह खिताब के रिकॉर्ड को तोड़ दिया। जोकोविच ने नडाल को दूसरी बार फाइनल में हराया। इससे पहले 2012 में भी उन्होंने स्पैनिश खिलाड़ी के खिलाफ जीत दर्ज की थी।
जोकोविच ने 15वां ग्रैंड स्लैम खिताब अपने नाम किया। उनका ग्रैंड स्लैम में यह 224वां मुकाबला था। इसमें उन्होंने केवल पांच मैच गंवाए हैं। जोकोविच ने 15वां ग्रैंड स्लैम जीतने के साथ ही अमेरिका के पीट सैम्प्रास के 14 ग्रैंड स्लैम खिताब को पीछे छोड़ दिया।
ग्रैंड स्लैम जीतने के मामले में जोकोविच से आगे अब सिर्फ स्विट्जरलैंड के रोजर फेडरर( 20) और स्पेन के राफेल नडाल(16) हैं।मैच जीतने के बाद जोकोविच ने नडाल की तारीफ करते हुए कहा कि चोट से वापस आकर खेलना बेहद कठिन है।
आपने सभी को फाइटिंग स्पिरिट के बारे में सिखाया, उसके लिए बहुत शुक्रिया। पिछले चार में से तीन टाइटल जीतना बेहतरीन अनुभव है। जोकोविच ने अपनी टीम और परिवार का भी शुक्रिया जताया।