रोजर फेडरर जापान के केई निशिकोरी की चुनौती को भी ध्वस्त कर वर्ष के आखिरी एटीपी वर्ल्ड टूर फाइनल्स के अपने ग्रुप में अपराजेय रहे है.एक मुकाबला शेष रहते ही सेमीफाइनल में जगह बनाने वाले अनुभवी रोजर फेडरर जापान के केई निशिकोरी की चुनौती को भी ध्वस्त कर वर्ष के आखिरी एटीपी वर्ल्ड टूर फाइनल्स के अपने ग्रुप में अपराजेय रहे है जबकि शीर्ष वरीय नोवाक जोकोविच ने भी अंतिम चार में जगह पक्की कर ली है.
विश्व के तीसरे नंबर के खिलाड़ी स्विटजरलैंड के फेडरर ने जापानी खिलाड़ी को तीन सेटों के संघर्ष में 7-5 4-6 6-4 से हराकर अपने ग्रुप के आखिरी मुकाबले में भी जीत दर्ज की. हालांकि दूसरे सेट में 4-1 की बढ़त के बावजूद स्विस खिलाड़ी को निशिकोरी ने छकाते हुये लगातार पांच गेम जीतकर मैच को निर्णायक सेट में पहुंचा दिया.
छह बार के चैंपियन फेडरर ने अपने अनुभव का फायदा उठाते हुये 6-4 से तीसरा सेट जीत मैच अपने नाम किया.फेडरर ने इस जीत के साथ अपने स्टान स्मिथ ग्रुप में 100 फीसदी रिकार्ड बनाए रखा. दुनिया के आठ शीर्ष खिलाड़यिों के बीच होने वाले वर्ल्ड टूर फाइनल्स में 14 वीं बार खेल रहे स्विस खिलाड़ी ने नौंवीं बार अपने अपराजेय रिकार्ड को बनाने की उपलब्धि हासिल की है. 34 वर्षीय फेडरर ने अपने तीनों राउंड राबिन मैच जीते हैं.