नोवाक जोकोविक साल के दूसरे ग्रैंड स्लैम टूर्नामेंट फ्रेंच ओपन में उलटफेर का शिकार हो कर टूर्नामेंट से बाहर हो गए। दूसरी वरीय जोकोविक को छठी वरीय आस्ट्रिया के डोमिनिक थीम ने पुरुष एकल वर्ग के क्वार्टर फाइनल में सीधे सेटों में मात देते हुए टूर्नामेंट से बाहर का रास्ता दिखाया।थीम ने दो घंटे 15 मिनट तक चले मैच में जोकोविक को 7-6 (7-5), 6-3, 6-0 से मात देते हुए सेमीफाइनल में प्रवेश किया।
जोकोविक सिर्फ पहले सेट में ही थीम को चुनौती दे पाए। बाकी के दो सेटों में अस्ट्रियाई खिलाड़ी ने सर्बियाई दिग्गज को आसानी से मात दी।
थीम सेमीफाइनल में स्पेन के राफेल नडाल से भिड़ेंगे। नडाल ने एक अन्य क्वार्टर फाइनल में हमवतन पाब्लो कारेनो बुस्टा को मात देते हुए सेमीफाइनल में प्रवेश किया।