नोवाक जोकोविच एक बार फिर रॉजर फेडरर पर भारी पड़े। उन्होंने 6-1, 6-2, 3-6, 6-3 से हराया। मैच देखने के लिए टेस्ट कप्तान विराट कोहली और युवराज सिंह स्टेडियम में मौजूद रहे। विराट ने इस दौरान की फोटो इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया। विराट फेडरर को इस मैच में सपोर्ट कर रहे थे। 5 बार के चैम्पियन जोकोविच और 4 बार विजेता रह चुके फेडरर के बीच महामुकाबले की उम्मीद की जा रही थी, लेकिन 17 बार के ग्रैंड स्लैम चैम्पियन सिर्फ तीसरे सेट में ही कुछ संघर्ष कर सके।
45वीं बार एक दूसरे के आमने सामने थे और अब जोकोविच ने 23-22 की बढत बना ली है।जोकोविच स्विस मास्टर के खिलाफ अपने आखिरी 4 ग्रैंड स्लैम मुकाबले जीत चुके हैं।28 साल के जोकोविच अपना 29वें ग्रैंड स्लैम सेमीफाइनल खेल रहे थे।जोकोविच ने मैच में 9 ब्रेक प्वाइंट में से 5 बार फेडरर की सर्विस तोड़ी।फेडरर 4 ब्रेक प्वाइंट में से एक बार ही जोकोविच की सर्विस तोड़ पाए।
जोकोविच का रिकॉर्ड छठे खिताब के लिए दूसरी सीड ब्रिटेन के एंडी मरे और 13वीं सीड कनाडा के मिलोस रॉनिक के बीच शुक्रवार को होने वाले दूसरे सेमीफाइनल के विजेता से मुकाबला होगा। जोकोविच 2008, 2011, 2012, 2013 और 2015 में मेलबर्न में चैम्पियन रह चुके हैं। यदि वह इस बार खिताब जीतते हैं तो वह ऑस्ट्रेलिया के रॉड लेवर के 6 बार यह खिताब जीतने के रिकॉर्ड की बराबरी कर लेंगे।
सेमीफाइनल मुकाबले में जोकोविच फेडरर पर हावी रहे।उन्होंने पहला सेट बहुत ही आसानी से 6-1 से अपने नाम कर लिया।दूसरा सेट भी जोकोविच ने 6-2 से अपनी झोली में डाल लिया।तीसरे सेट में वर्ल्ड नंबर दो फेडरर ने वापसी की और 6-3 जीत लिया।चौथा सेट एक बार फिर जोकोविच के नाम रहा। उन्होंने 6-3 से जीत दर्ज की।