जोकोविच ने छठी बार जीता आस्ट्रेलियाई ओपन खिताब

djokovich

नोवाक जोकोविच ने एंडी मर्रे को सीधे सेटों में हराकर छठी बार आस्ट्रेलियाई ओपन टेनिस टूर्नामेंट के पुरूष एकल का खिताब जीतकर रिकार्ड की बराबरी की.सर्बिया के विश्व के नंबर एक खिलाड़ी ने रविवार को मेलबर्न पार्क पर खेले गये फाइनल में मर्रे को दो घंटे 53 मिनट तक चले मैच में  6-1, 7-5, 7-6 से हराया. मर्रे की यह इस टूर्नामेंट के फाइनल में पांचवीं हार है और इनमें से चार बार उन्हें जोकोविच ने हराया है. 

जोकोविच ने आस्ट्रेलिया के राय इमर्सन के रिकार्ड की बराबरी की जिन्होंने 1961 से 1967 के बीच छह खिताब जीते थे. पिछले 49 साल से उनके इस रिकार्ड को कोई छू नहीं पाया था.यह जोकोविच का 11वां ग्रैंडस्लैम खिताब है और वह रोड लीवर और ब्योर्न बोर्ग की बराबरी पर पहुंच गये हैं. रोजर फेडरर के नाम पर रिकार्ड 17 ग्रैंडस्लैम खिताब दर्ज हैं. 

जोकोविच ने जीत के बाद मर्रे की प्रशंसा की. उन्होंने कहा, ‘‘आज की रात आपके लिये नहीं थी एंडी. आप वास्तव में चैंपियन हो. आप मेरे बहुत अच्छे दोस्त और बहुत अच्छे इंसान हो.’’उन्होंने कहा, ‘‘वह बेहद पेशेवर और इस खेल के प्रति समर्पित है और इसलिए मुझे पूरा विश्वास है कि भविष्य में उसे इस ट्राफी के लिये खेलने के अधिक मौके मिलेंगे.’’

जोकोविच ने 2008 में जो विल्फ्रेड सोंगा को हराकर अपना पहला बड़ा खिताब जीता था और इसके बाद उन्होंने मेलबर्न में अपना दबदबा बनाया. उन्होंने 2012 के फाइनल में राफेल नडाल को हराया और इसके अलावा 2011, 2013, 2015 और अब 2016 में मर्रे को हराकर चैंपियन बना.यही नहीं इस जीत से जोकोविच ने ग्रैंडस्लैम में अपने विजय अभियान को 21 मैचों तक पहुंचा दिया है. उन्होंने पिछले साल फ्रेंच ओपन के फाइनल में स्टैन वावरिंका से हारने के बाद ग्रैंडस्लैम में कोई मैच नहीं गंवाया है. 

पुरस्कार वितरण समारोह में मर्रे जब अपनी गर्भवती पत्नी किम सीयर्स का आभार व्यक्त कर रहे थे तब वह अपने आंसू नहीं थाम पाये. उन्होंने टूटती आवाज में कहा, ‘‘आपके समर्थन के लिये बहुत बहुत आभार. मैं अगली उड़ान से घर पहुंच रहा हूं.’’जोकोविच को अपने पहले सर्विस गेम में ब्रेक प्वाइंट का सामना करना पड़ा लेकिन इसके बाद उन्होंने लय हासिल की और दो बार मर्रे की सर्विस तोड़कर 30 मिनट में पहला सेट अपने नाम किया.

 

दूसरे सेट का तीसरा गेम 12 मिनट तक चला जिसमें मर्रे ने चार ब्रेक प्वाइंट बचाये लेकिन जोकोविच ने जल्द ही 4-3 से बढ़त हासिल कर ली. इसके बाद नौवें गेम में दोनों खिलाड़ियों के बीच कड़ा मुकाबला देखने को मिला लेकिन जोकोविच ने 0-40 से वापसी करके चौथी बार मर्रे की सर्विस तोड़ी और 6-5 से बढ़त बनायी. इसके बाद उन्होंने अपनी सर्विस बचाकर यह दो सेट से बढ़त बनायी. 

Check Also

लेवर कप में अमेरिकी जोड़ी से युगल मैच हारने के बाद रोजर फेडरर ने टेनिस को कहा अलविदा

स्विट्जरलैंड के रोजर फेडरर ने लेवर कप में अमेरिकी जोड़ी से युगल मैच हारने के …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *