Ab Bolega India!

यूनिसेफ के ब्रांड अम्बेस्डर बने जोकोविच

Novak-Djokovic

टेनिस खिलाड़ी नोवाक जोकोविच संयुक्त राष्ट्र बाल कोष के सद्भावना दूत बन गए हैं.सर्बिया के इस 28 वर्षीय खिलाड़ी ने पहले ही यूनिसेफ सर्बिया दूत के रूप में और नोवाक जोकोविच फाउंडेशन के मार्फत वंचित बच्चों के लिये काफी काम किया है. संयुक्त राष्ट्र एजेंसी के एक समारोह में यहां 28 वर्षीय जोकोविच को यूनिसेफ का सद्भावना दूत बनाया गया.

उन्होंने एक बयान में कहा, ‘‘मैं यूनिसेफ का सद्भावना दूत बनकर काफी सम्मानित महसूस कर रहा हूं. मैं बच्चों के अधिकारों के लिये आगे भी काम करता रहूंगा.’यूनिसेफ के उप कार्यकारी निदेशक योका ब्रांडेट ने कहा कि जोकोविच विश्व भर के बच्चों के लिये सच्चे चैंपियन है.जोकोविच पहली बार 2011 में यूनिसेफ से जुड़े थे. तब उन्हें यूनिसेफ का सर्बिया में दूत नियुक्त किया गया था.

Exit mobile version