मर्रे और वावरिंका आस्ट्रेलियाई ओपन के चौथे दौर में

Andy-Murray-1

एंडी मर्रे, पूर्व चैंपियन स्टैनिसलास वावरिंका और महिला वर्ग में दो बार खिताब जीतने वाली विक्टोरिया अजारेंका ने आस्ट्रेलियाई ओपन टेनिस टूर्नामेंट के चौथे दौर में प्रवेश किया.चार बार फाइनल में पहुंचे र्मे ने पुर्तगाल के जाओ सोसा को दो घंटे 38 मिनट तक चले मैच में 6-2, 3-6, 6-2, 6-2 से हराया. र्मे मेलबर्न में लगातार आठवीं बार अंतिम 16 में पहुंचे हैं. उनकी सोसा पर यह लगातार सातवीं जीत है.

फ्रेंच ओपन चैंपियन स्विट्जरलैंड के वावरिंका ने टूर स्तर पर अपनी 400वीं जीत हासिल की. उन्होंने चेक गणराज्य के लुकास रोसोल को 6-2, 6-3, 7-6 से हराया. आस्ट्रेलियाई ओपन में 2014 के चैंपियन वावरिंका का अगला मुकाबला मिलोस राओनिच से होगा. कनाडा के इस 13वें वरीय खिलाड़ी ने सर्बिया के 21वें वरीय विक्टर ट्रोइस्की को 6-2, 6-3, 6-4 से पराजित किया.

अमेरिका के जान इसनर ने 44 ऐस जमाकर फेलिसियानो लोपेज को 6-7, 7-6, 6-2, 6-4 से हराकर आठवीं वरीयता प्राप्त स्पेनिश खिलाड़ी डेविड फेरर से भिड़ने का हक पाया. फेरर ने अमेरिका के स्टीव जोहान्सन को 6-1, 6-4, 6-4 से आसानी से पराजिात किया. फ्रांस के 23वें वरीय गेल मोनफिस और रूस के गैरवरीय आंद्रे कुजनेत्सोव भी चौथे दौर में पहुंचने में सफल रहे.

महिलाओं के वर्ग में दो बार की पूर्व चैंपियन अजारेंका ने कुल मिलाकर पांच गेम गंवाकर अंतिम 16 में जगह बनायी है, लेकिन तीसरी वरीयता प्राप्त गार्बाइन मुगुरूजा को तीसरे दौर में बाहर का रास्ता देखना पड़ा.

चोटों से जूझने के बाद अब अपनी सर्वश्रेष्ठ फार्म हासिल करने वाली अजारेंका ने जापानी किशोरी नाओमी ओसाका को 6-1, 6-1 से आसानी से पराजित किया. दूसरी तरफ मुरूगुजा को चेक गणराज्य की बारबोरा स्ट्रीकोवा ने 6-3, 6-2 से हराया. इससे बेलारूस की अजारेंका के लिये क्वार्टर फाइनल में पहुंचने का रास्ता काफी हद तक आसान हो गया है.

ब्रिटेन की आस्ट्रेलिया में जन्मी जोहाना कोंटा ने चेक गणराज्य की डेनिसा अलरटोवा को 6-2, 6-2 से हराकर नया इतिहास रचा. वह पिछले 29 वर्षों में यहां चौथे दौर में पहुंचने वाली पहली ब्रिटिश महिला है. उन्हें अगले दौर में रूस की इकटेरिना मकरोवा से भिड़ना जिन्होंने चेक खिलाड़ी कारोलिना पिल्सकोवा को 6-3, 6-2 से हराया.

सर्बियाई स्टार अन्ना इवानोविच भी तीसरे दौर में बाहर हो गयी. इस 20वीं वरीय खिलाड़ी को अमेरिका की 15वीं वरीयता प्राप्त मेडिसन कीज ने तीन सेट तक चले मैच में 4-6, 6-4, 6-4 से हराया.

Check Also

लेवर कप में अमेरिकी जोड़ी से युगल मैच हारने के बाद रोजर फेडरर ने टेनिस को कहा अलविदा

स्विट्जरलैंड के रोजर फेडरर ने लेवर कप में अमेरिकी जोड़ी से युगल मैच हारने के …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *