एंडी मर्रे ने मिलोस राओनिच को हराकर पांचवीं बार आस्ट्रेलियाई ओपन टेनिस टूर्नामेंट के पुरूष एकल के फाइनल में प्रवेश किया जहां उनका मुकाबला वि के नंबर एक खिलाड़ी नोवाक जोकोविच से होगा.एंडी मर्रे ने शुरू में पिछड़ने के बाद शानदार वापसी करके पांच सेट तक चले बेहद कड़े मुकाबले में कनाडा के मिलोस राओनिच को हराकर पांचवीं बार आस्ट्रेलियाई ओपन टेनिस टूर्नामेंट के पुरूष एकल के फाइनल में प्रवेश किया जहां उनका मुकाबला विश्व के नंबर एक खिलाड़ी नोवाक जोकोविच से होगा.
दूसरी वरीयता प्राप्त ब्रिटिश खिलाड़ी ने 13वें वरीय राओनिच को चार घंटे और तीन मिनट तक चले मैच में 4-6, 7-5, 6-7, 6-4, 6-2 से हराया. यह पहला अवसर है जबकि र्मे ने किसी सेमीफाइनल मुकाबले में 1-2 से पिछड़ने के बाद जीत दर्ज की.
मर्रेअब तक आस्ट्रेलियाई ओपन में चार बार उप विजेता रहे हैं और इनमें से तीन अवसरों पर उन्हें पांच बार के चैंपियन जोकोविच ने हराया है जबकि एक बार रोजर फेडरर ने उनका खिताब जीतने का सपना पूरा नहीं होने दिया था. जोकोविच ने कल फेडरर को चार सेटों में पराजित करके खिताबी मुकाबले में जगह बनायी थी. र्मे इससे पहले 2010, 2011, 2013 और 2015 में फाइनल में पहुंचे थे.
यह ब्रिटिश खिलाड़ी हालांकि इस बार खिताब जीतने के प्रति प्रतिबद्ध है. उन्होंने कहा, ‘‘मुझे खेल को लेकर अपनी रणनीति पर टिके रहना होगा और किसी तरह की गलती करने से बचना होगा. उसे (जोकोविच) इस कोर्ट पर खेलना पसंद है. हम इससे पहले भी यहां पर कई बार एक दूसरे के खिलाफ खेल हैं लेकिन उम्मीद है कि इस बार परिणाम भिन्न होगा. ’’
मर्रे और राओनिच के बीच मैच में शुरू से उतार चढाव देखने को मिले. राओनिच दूसरी बार किसी ग्रैंडस्लैम के सेमीफाइनल में खेल रहे थे और उन्होंने फाइनल में पहुंचने वाला पहला कनाडाई खिलाड़ी बनने के लिये अपनी तरफ से भरसक कोशिश की लेकिन आखिर में र्मे का अनुभव उन पर भारी पड़ गया.
राओनिच ने अच्छी शुरूआत की और दो बार बढ़त भी बनायी लेकिन चौथे सेट में दायें पांव के ऊपरी हिस्से में चोट के कारण उन्हें परेशानी महसूस हुई. इससे उनका खेल प्रभावित हुआ. विशेषकर राओनिच ने सर्व एवं वाली का खेल नहीं खेला और र्मे ने इसका फायदा उठाकर आखिर के दोनों सेट जीतकर मैच अपने नाम कर दिया.
नौवीं बार ग्रैंडस्लैम फाइनल में पहुंचे मर्रे ने राओनिच की सर्विस चार बार तोड़ी. इनमें से दो बार उन्होंने पांचवें सेट में ब्रेक प्वाइंट लिये. र्मे ने 38 विनर जमाये जबकि राओनिच ने 23 ऐस सहित 72 विनर लगाये लेकिन कनाडाई खिलाड़ी ने इसके साथ ही 78 गलतियां भी की जो आखिर में उन्हें महंगी पड़ी.