रूस की दिग्गज खिलाड़ी मारिया शारापोवा साल के चौथे और अंतिम ग्रैंड स्लैम टूर्नामेंट के तीसरे दौर में प्रवेश कर लिया है।रिपोर्ट के अनुसार, शारापोवा ने महिला एकल वर्ग के दूसरे दौर में हंगरी टीमिया बाबोस को मात दी।वाइल्ड कार्ड से टूर्नामेंट में प्रवेश हासिल करने वाली शारापोवा ने बाबोस को 6-7 (4-7), 6-4, 6-1 से मात दी।
अपनी जीत के बाद शारापोवा ने कहा मैं जानती थी कि मुझे इस दौर में जीत हासिल करनी है और मैंने की। मुझे मेरे प्रशंसकों से अच्छी प्रतिक्रिया मिल रही है और यह सबसे खास बात है।शारापोवा ने इससे पहले दूसरी विश्व वरीयता प्राप्त सिमोना हालेप को पहले दौर में मात देकर उलटफेर किया था।