Ab Bolega India!

डेलरेबीच ओपन से बाहर हुए पेस और चार्डी

Pace-Chardi

टेनिस स्टार लिएंडर पेस और फ्रांस के उनके जोड़ीदार जेरेमी चार्डी डेलरे बीच ओपन के पुरूष युगल सेमीफाइनल में मौजूदा चैंपियन बाब और माइक ब्रायन से हारकर बाहर हो गये.ब्रायन बंधुओं की शीर्ष वरीयता प्राप्त जोड़ी ने कल रात इस हार्ड कोर्ट टूर्नामेंट का यह मैच केवल 55 मिनट में 6-2, 6-2 से जीता.

पेस ने पिछले साल दक्षिण अफ्रीका के रावेन क्लासेन के साथ मिलकर इस टूर्नामेंट के फाइनल में प्रवेश किया था.अमेरिकी जोड़ी ने दबदबे वाला प्रदर्शन किया. उन्हें पहले सेट में ब्रेक प्वाइंट के दो मौके मिले और इन दोनों पर वे सफल रहे. यहां तक कि पेस और चार्डी की गैरवरीय जोड़ी ने तीन डबल फाल्ट भी किये.

भारत और फ्रांस की जोड़ी दूसरे सेट में वापसी करने में भी नाकाम रही. उन्हें ब्रेक प्वाइंट के पांच मौके मिले लेकिन उन्होंने इन सभी को गंवाया. दूसरी तरफ शीर्ष वरीयता प्राप्त जोड़ी को दो मौके मिले और उन्होंने आसानी से इन पर अंक बनाकर जीत दर्ज की. 

Exit mobile version