भारत के किदाम्बी श्रीकांत जापान ओपन में एकमात्र खिलाड़ी बचे हैं। उन्होंने आज यहां सुपर सीरीज प्रतियोगिता के पुरूष एकल वर्ग में अंतिम आठ चरण में प्रवेश किया।श्रीकांत हालांकि इस तरह की जीत की उम्मीद नहीं कर रहे होंगे क्योंकि हमवतन अजय जयराम के खिलाफ उनका मैच बीच में ही रोक दिया गया। 28 वर्षीय जयराम का बायां टखना चोटिल हो गया था।
जयराम को शुरूआती गेम के समाप्त होने के बाद रिटायर होना पड़ा जो श्रीकांत 21-16 के पक्ष में रहा था।जयराम ने कहा मेरा बायां टखना चोटिल हो गया लेकिन यह गंभीर नहीं लगता इसलिए उम्मीद करता हूं कि कुछ दिन के आराम के बाद मैं कोरिया ओपन में खेलने के लिये तैयार रहूंगा।’ आठवें वरीय भारतीय श्रीकांत का सामना अब जर्मनी के मार्क ज्विबलर से होगा।
श्रीकांत का जर्मनी के इस खिलाड़ी के खिलाफ रिकार्ड 2-1 है।ज्विबलर ने इसी टूर्नामेंट के 2014 चरण के दौरान इस भारतीय को पराजित किया था। एच.एस. प्रणय के लिये दिन अच्छा नहीं रहा, वह डेनमार्क के दूसरे वरीय विक्टर एक्सलसेन के खिलाफ 44 मिनट तक चले मुकाबले में 16-21 19-21 से हार गये।