आईटीएफ ने नोवाक जोकोविक को पुरुष वर्ग और सिमोना हालेप महिला वर्ग में वर्ल्ड चैंपियन घोषित किया है. दोनों खिलाड़ियों ने इस वर्ष ग्रैंडस्लैम खिताब जीता और साल के अंत तक रैंकिंग में शीर्ष पर बने रहे इस कारण आईटीएफ ने यह निर्णय लिया.
सर्बिया के नोवाक जोकोविक ने इस साल दाईं कोहनी की सर्जरी के बावजूद विंबलडन और अमेरिकी ओपन का खिताब जीता है. उन्होंने कहा मुझे यह सफलता हासिल करके बहुत गर्व महसूस हो रहा है. मैं इस वर्ष शारीरिक तकलीफों से जूझ रहा था लेकिन मुझे विश्वास था कि मैं शीर्ष पर पहुंच सकता हूं.
रोमानिया की सिमोना हालेप ने जून में फ्रेंच ओपन का खिताब जीता. यह उनके करियर का पहला ग्रैंड स्लैम खिताब है. हालांकि, साल के अक्टूबर के बाद से वे पीठ में तकलीफ के कारण टेनिस नहीं खेल पाई हैं. वे इसी कारण डब्ल्यूटीए फाइनल्स में नहीं खेल पाई थी.
उन्होंने कहा आईटीएफ का यह सम्मान मुझे अगले साल और ज्यादा मेहनत करने के लिए प्रेरित करेगा.आईटीएफ डबल्स विश्व चैंपियन का खिताब माइक ब्रायन और जैक सॉक को दिया गया.
जबकि, महिला डबल्स चैंपियन का खिताब बारबरा क्रेसिकोव और कैटरीना सिनिकोवा के नाम रहा. आईटीएफ विश्व चैंपियन का फैसला साल भर के प्रदर्शन के आधार पर करता है.