टेनिस स्टार सानिया मिर्जा ताजा डब्ल्यूटीए रैंकिंग में डबल्स में शीर्ष पर बनी हुई हैं। इस महीने की शुरुआत में फ्रेंच ओपन टेनिस के क्वार्टर फाइनल से बाहर हुई सानिया अपनी जोड़ीदार स्विट्जरलैंड की मार्टिंना हिंगिस ‘रोड टू सिंगापुर’ की दौड़ में दूसरे स्थान पर हैं। अमेरिका की बेथानी माटेक सैंड्स व फ्रेंच ओपन उपविजेता चेक गणराज्य की लूसी सफारोवा की जोड़ी शीर्ष पर है।फ्रेंच ओपन में करियर का 20वां ग्रैंड स्लैम खिताब जीतने वाली अमेरिका की सेरेना विलियम्स ने शीर्ष पर कब्जा बरकरार रखा है। रूस की मारिया शारोपावा दूसरे से चौथे स्थान पर खिसक गईं, जबकि चेक गणराज्य की पेत्रा क्वितोवा चौथे से दूसरे स्थान पर आ गई।