टेनिस खिलाड़ी डेविड गोफिन ने एटीपी टूर्नामेंट मोंटे कार्लो टेनिस मास्टर्स के दूसरे दौर में प्रवेश कर लिया है। पुरुष एकल वर्ग के पहले दौर में गोफिन ने हमवतन स्टीव डार्सिस को सीधे सेटों में 6-2, 6-1 से मात दी।समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, इस मैच में पहले चरण से ही गोफिन ने स्टीव पर अपना दबदबा बनाए रखा।
इस मैच में जीत के बाद गोफिन ने कहा मैंने शुरुआत से ही अच्छा खेला और यह मुकाबला काफी अच्छा चला। अपने दोस्त के खिलाफ मैच खेलना आसान नहीं होता। मैं अपने प्रदर्शन से संतुष्ट हूं।
गोफिन के अलावा पुरुष एकल वर्ग में फ्रांस के खिलाड़ी जाइल्स सिमोन ने भी दूसरे दौर में प्रवेश किया। उन्होंने ट्यूनीशिया के मालेक जाजीरी को 6-2, 6-2 से हराया।यह टूर्नामेंट 23 अप्रैल तक जारी रहेगा। इसमें दिग्गज खिलाड़ी रोजर फेडरर और जापान के की निशिकोरी नहीं खेल रहे हैं।