दिग्गज टेनिस खिलाड़ी रोजर फेडरर ने साल के पहले ग्रैंड स्लैम आस्ट्रेलियन ओपन के क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर लिया है. इस प्रकार से वह अंतिम-8 में पहुंचने वाले सबसे उम्रदराज खिलाड़ी बन गए हैं. वर्तमान में फेडरर 40 साल के हैं. पुरुष एकल वर्ग के चौथे दौर में सोमवार को फेडरर ने हंगरी के मार्टन फुकसोविक्स को मात दी.
वर्ल्ड नम्बर-2 फेडरर ने दो घंटे और एक मिनट तक चले मैच में वर्ल्ड नम्बर-80 फुकसोविक्स को 6-4, 7-6 (7-3), 6-2 से मात देकर अंतिम-8 में प्रवेश हासिल कर लिया है.मैच के फेडरर ने कहा मेरी समझ से फुकसोविक्स ने अच्छा प्रदर्शन किया. इतना बेहतरीन प्रदर्शन करने के लिए मैं सारा श्रेय उनको देता हूं.
आस्ट्रेलियन ओपन के क्वार्टर फाइनल में 19 ग्रैंड स्लैम जीतने वाले फेडरर का सामना चेक गणराज्य के वर्ल्ड नम्बर-20 थोमस बर्डिक के होगा.बर्डिक ने चौथे दौर में खेले गए मैच में इटली के फाबियो फोगनीनी को सीधे सेटों में 6-1, 6-4, 6-4 से मात दी. फेडरर ने बर्डिक के खिलाफ खेले गए 25 में से 19 मैचों में जीत हासिल की है. इनमें तीन मैच पिछले साल खेले गए.
रोमानिया की स्टार टेनिस खिलाड़ी सिमोना हालेप ने अपना शानदार प्रदर्शन जारी रखते हुए साल के पहले ग्रैंड स्लैम आस्ट्रेलियन ओपन के क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर लिया है. समाचार एजेंसी एफे की रिपोर्ट के अनुसार, वर्ल्ड नम्बर-1 हालेप ने पिछले तीन साल में पहली बार इस टूर्नामेंट के अंतिम-8 में प्रवेश किया है.
महिला एकल वर्ग के चौथे दौर में सोमवार को हालेप ने जापान की नाओमी ओसाका को सीधे सेटों में 6-3, 6-2 से मात दी. ऐसा लग रहा है कि हालेप के टखने में लगी चोट सही हो गई है. उन्हें आस्ट्रेलियन ओपन के पहले दौर में टखने की चोट में दर्द की शिकायत हुई थी. उन्होंने ओसाका को एक घंटे 19 मिनट के भीतर मात दी.