टेनिस खिलाड़ी सर्बिया के नोवाक जोकोविच के पिछले सप्ताह मैच फिक्सिंग के लिये सम्पर्क किये जाने की बात स्वीकार किये जाने के बीच आस्ट्रेलिया के पूर्व टेनिस खिलाड़ी निक लिंदाहाल के खिलाफ मैच फिक्सिंग का मामला सामने आया है.निक के खिलाफ सिडनी की एक अदालत में मामला दर्ज कराया गया जिसमें उन पर यह आरोप लगाया गया है कि उन्होंने वर्ष 2013 में एक स्थानीय टूर्नामेंट के दौरान सट्टेबाजों से सम्पर्क किया था.
लोक अभियोजक ने अदालत में निक पर आरोप लगाते हुये कहा कि सट्टेबाजों ने निक से टूवूम्बा फ्यूचर्स टूर्नामेंट के दौरान जानबूझ कर मैच गंवाने के लिये सम्पर्क किया था.पुलिस ने निक और सट्टेबाजों के बीच हुयी बातचीत को रिकार्ड कर लिया था जिसे अदालत के समक्ष पेश किया गया. इस रिकार्ड से पता चलता है कि निक मामले के दोषी हैं.उल्लेखनीय है कि आस्ट्रेलियाई ओपन शुरू होने से पहले एक रिपोर्ट में खुलासा किया गया था कि पिछले एक दशक में 16 से अधिक शीर्ष 50 में शामिल खिलाडी फिक्सिंग में लिप्त रहे हैं.