ब्रिटेन के स्टार टेनिस प्लेयर एंडी मरे को साल के तीसरे ग्रैंड स्लैम विंबलडन में दूसरे ही राउंड में शिकस्त झेलनी पड़ी. एंडी मरे को बीते बुधवार ऑल इंग्लैंड क्लब में पुरुष सिंगल्स मैच में जॉन इस्नर के खिलाफ 4 सेट में हार का सामना करना पड़ा.
उन्हें 20वें वरीयता प्राप्त अमेरिकी खिलाड़ी ने 6-4, 7-6 (4), 6-7 (3), 6-4 से हराया.एंडी मरे से पहले मेजबान देश की एक और शीर्ष खिलाड़ी और गत यूएस ओपन चैंपियन एमा राडुकानु को भी फ्रांस की कैरोलिन गार्सिया के खिलाफ महिला एकल के दूसरे दौर में सीधे सेट में 3-6, 3-6 से शिकस्त झेलनी पड़ी.
मरे 2013 में विंबलडन खिताब जीतने वाले 77 साल में ब्रिटेन के पहले पुरुष एकल चैंपियन बने थे. उन्होंने इसके बाद 2016 में एक बार और विंबलडन का एकल खिताब जीता.पिछले 13 मौकों पर मरे हमेशा विंबलडन के कम से कम तीसरे दौर में जगह बनाने में सफल रहे थे.
उन्हें 2005 में पदार्पण करते हुए और 2021 में तीसरे दौर में शिकस्त का सामना करना पड़ा था. इस्नर तीसरे दौर में 10वें वरीय यानिक सिनर से भिड़ेंगे. पुरुष वर्ग में तीन बार के गत चैंपियन नोवाक जोकोविच और पांचवें वरीय कार्लोस अल्कारेज जीत दर्ज करने में सफल रहे लेकिन फ्रेंच ओपन उप विजेता तीसरे वरीय कैस्पर रूड को हंबर्ट ने 3-6, 6-2, 7-5, 6-4 से हराया.
15वें वरीय रिली ओपेल्का को भी टिम वैन रिथोवन ने 6-4, 6-7 (8), 7-6 (7), 7-6 (4) से हराया. 10वीं वरीय राडुकानु के अलावा दूसरी वरीय एनेट कोंटावीट को भी जर्मनी की ज्यूक नीमियर के खिलाफ 4-6, 0-6 से शिकस्त झेलनी पड़ी.
2017 की चैंपियन नौवीं वरीय गरबाइन मुगुरुजा को ग्रीट मिनेन ने 6-4, 6-0 से हराया. महिला वर्ग में 2021 की उप विजेता कैरोलिना प्लिसकोवा, आठवीं वरीय जेसिका पेगुला, 3 बार की मेजर चैंपियन एंजेलिक कर्बर और 2017 फ्रेंच ओपन चैंपियन येलेना ओस्तापेंको जीत दर्ज करने में सफल रहीं.