रोहन बोपन्ना और रोमानिया के फ्लोरिन मेर्जिया ने साल के आखिरी एटीपी वर्ल्ड टूर फाइनल्स में सबसे बड़ा उलटफेर किया। उन्होंने टॉप सीड बॉब ब्रायन- माइक ब्रायन को 6-4,6-3 से सीधे सेटों में हराया।एटीपी वर्ल्ड टूर फाइनल्स टेनिस टूर्नामेंट का यह राउंड रॉबिन मैच था। 70 लाख डॉलर की ईनामी राशि वाले एटीपी फाइनल्स में पहली बार एक साथ खेल रहे बोपन्ना और मेर्जिया ने कमाल का प्रदर्शन करते हुए टॉप सीड बॉब और माइक को शिकस्त दी।
एश-स्मिथ ग्रुप के अपने पहले पुरूष डबल्स मैच में दोनों ने अंत तक बेहतरीन प्रदर्शन किया।लंदन के ओटू एरिना में मिली जीत बोपन्ना और मेर्जिया की दुनिया की दिग्गज जोड़ी ब्रायन बंधुओं के खिलाफ यह अब तक खेले गए कुल चार मैचों में दूसरी जीत है। आखिरी बार भारतीय- रोमानियाई जोड़ी ने ब्रायन भाइयों को विंबलडन क्वार्टरफाइनल में हराया था।