लिएंडर पेस का ओलंपिक सपना तोड़ सकते है बोपन्ना

Rohan-Bopanna

रोहन बोपन्ना ने लिएंडर पेस का ओलंपिक सपना तोड़ने की कोशिश करते हुए रियो ओलंपिक खेलों की पुरूष युगल स्पर्धा में अपने जोड़ीदार के रूप में साकेत मायनेनी को चुना लेकिन एआईटीए उनकी इस मांग को खारिज करने को तैयार है.बोपन्ना ने अपनी शीर्ष 10 रैंकिंग की बदौलत पुरूष युगल स्पर्धा में भारत को सीधे प्रवेश कराया, उन्होंने एक बयान जारी किया कि उन्होंने एआईटीए को अपनी इस पसंद के बारे में बता दिया है. 

बोपन्ना ने बयान में कहा, ”मैं अपने दूसरे ओलंपिक में भारत का प्रतिनिधित्व करने को तैयार हूं और इसे विशेषाधिकार, सम्मान, और जिम्मेदारी समझता हूं. सीधे प्रवेश से मुझे अपने पुरूष युगल जोड़ीदार को चुनने का मौका मिला, जिसने मुझे मेरे लिये सर्वश्रेष्ठ संभव जोड़ीदार चुनने का मौका दिया. मैं सभी का सहयोग और शुभकामनाएं चाहता हूं.

उन्होंने किसी भी खिलाड़ी के नाम का जिक्र नहीं किया लेकिन एआईटीए के सूत्रों ने पीटीआई से कहा कि बोपन्ना ने 28 वर्षीय मायनेनी को अपनी पसंद बताया है. एआईटीए के सूत्र ने कहा, ”हां, वह मायनेनी के साथ खेलना चाहता है, लिएंडर के साथ नहीं.अठारह ग्रैंडस्लैम खिताब जीतने वाले पेस अपने सातवें ओलंपिक में भाग लेने पर निगाह लगाये हैं, लेकिन बोपन्ना की पसंद से साफ पता चलता है कि वह भारत के दिग्गज टेनिस खिलाड़ी की व्यक्तिगत उपलब्धियों की परवाह नहीं करते. 

बोपन्ना नियमों के अनुसार अपनी पसंद का जोड़ीदार चुन सकते हैं लेकिन साथ ही यह भी सच है कि अगर बोपन्ना कट-आफ तारीख पर विश्व रैंकिंग में 11वें स्थान पर रहते हैं तो वह और पेस अपनी संयुक्त रैंकिंग से ड्रा में प्रवेश कर सकते हैं, जो सहजता से नहीं तो कुछ अंतर से कर सकते हैं. 

सूत्रों ने दावा किया कि एआईटीए ने बोपन्ना की बात सुन ली है लेकिन यह साफ है कि वे खिलाड़ी को उनकी शत्रें नहीं चलाने देंगे. एआईटीए अधिकारी ने कहा, ”यह उचित कदम नहीं होगा. लोग यह नहीं भूलेंगे कि अगर पेस इस ओलंपिक में नहीं खेल पायें तो यह रोहन के कारण होगा. उसे काफी आलोचनाओं का सामना करना पड़ेगा.

आईटीएफ नियमों में स्पष्ट लिखा है कि युगल टीम राष्ट्रीय संघ द्वारा चुनी जाती है. जब तक एआईटीए मायनेनी और बोपन्ना को बतौर टीम मंजूरी नहीं देते, वे खेल नहीं सकते.अगर एआईटीए की चयन समिति बोपन्ना, पेस, सानिया मिर्जा और प्रार्थना थोम्बारे की भारतीय ओलंपिक टीम को चुनती है तो यह हैरानी भरा फैसला नहीं होगा. 
     
बोपन्ना की तरह सानिया ने भी एआईटीए को बता दिया है कि वह बोपन्ना के साथ मिश्रित युगल खेलना पसंद करेंगी. एआईटीए सानिया की पसंद को नकार नहीं सकता और इन दोनों को मिश्रित युगल में भाग लेने देगा.सानिया महिला युगल में युवा खिलाड़ी थोम्बारे के साथ खेलेंगी जो देश की दूसरे नंबर की युगल खिलाड़ी हैं और उसकी रैंकिंग 209 है. वह पिछले एक साल से सानिया मिर्जा की टेनिस अकादमी में सानिया के पिता और कोच इमरान के मार्गदर्शन में ट्रेनिंग कर रही है. 

Check Also

लेवर कप में अमेरिकी जोड़ी से युगल मैच हारने के बाद रोजर फेडरर ने टेनिस को कहा अलविदा

स्विट्जरलैंड के रोजर फेडरर ने लेवर कप में अमेरिकी जोड़ी से युगल मैच हारने के …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *