Ab Bolega India!

हरभजन सिंह बने नौवें सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले बॉलर

Harbhajan-Singh7

ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह आज पाकिस्तानी तेज गेंदबाज वसीम अकरम को पछाड़कर नया मुकाम हासिल करते हुए सर्वाधिक टेस्ट विकेट लेने वालों की सूची में नौवें स्थान पर पहुंच गये हैं। हरभजन ने इमरूल कायेस को 72 के स्कोर पर आउट कर अपना 415वां शिकार बनाया। बांग्लादेश की पहली पारी में उन्होंने 64 रन खर्च कर तीन विकेट हासिल किये। अब उनके 102 टेस्ट मैचों में 416 विकेट हो गये हैं। 

भज्जी ने अकरम से कम मैचों में यह उपलब्धि हासिल की। टर्बनेटर अब कपिल देव के 434 टेस्ट विकेटों से 18 विकेट दूर हैं। कपिल देव भारत की ओर से सर्वाधिक टेस्ट विकेट लेने वालों में दूसरे स्थान पर है जबकि 619 विकेट के साथ अनिल कुंबले शीर्ष पर हैं।

 

Exit mobile version