Ab Bolega India!

मरे बने क्वींस क्लब के सरताज

andy-murrey

एंडी मरे ने दक्षिण अफ्रीका के केविन एंडरसन को पुरूष एकल फाइनल में हराकर क्वींस क्लब टेनिस चैंपियनशिप में चौथी बार खिताब अपने नाम कर लिया.29 जून से शुरू होने जा रहे ग्रैंड स्लेम विंबलडन से पहले अपनी तैयारियों को पुख्ता करने में जुटे मरे ने एंडरसन को लगातार सेटों में 6-3  6-4 से हराकर खिताबी जीत दर्ज की. घरेलू मैदान पर अपार समर्थन के साथ बेफिक्र होकर खेल रहे विश्व के तीसरे नंबर के खिलाड़ी ने इससे मात्र दो घंटे पहले हुए सेमीफाइनल मुकाबले में सर्बिया के विक्टर ट्रोयकी को 6-3  7-6 से पराजित कर फाइनल में जगह बनाई थी.         
      
वर्षा के कारण मरे का मैच एक दिन पहले पूरा नहीं हो सका था जिसके कारण ब्रिटिश खिलाड़ी को एक ही दिन में दो अहम मुकाबलों में उतरना पड़ा. बड़े सर्विस के लिये मशहूर एंडरसन पिछले तीन मैचों में 96 ऐस लगाकर फाइनल तक पहुंचे थे. लेकिन मरे के सामने दक्षिण अफ्रीकी खिलाड़ी उतने आक्रामक साबित नहीं हुए. 
        
मरे को चौथे गेम में जाकर पहला ब्रेक मिला जिसपर उन्होंने 141 प्रति घंटे की रफ्तार से शाट खेला लेकिन एंडरसन के पास इसका कोई जवाब नहीं था. दूसरे सेट में एंडरसन की सर्विस ब्रेक कर मरे ने स्कोर 3-2 कर दिया और फिर एंडरसन वापसी नहीं कर सके और इसी के साथ मरे ने चौथी बार क्वींस क्लब खिताब अपने नाम कर लिया. इसी के साथ मरे ब्रिटेन के जान मैक्नोर, बोरिस बेकर, लेट्टन हैविट और एंडी रोडिक की सूची में शामिल हो गये हैं जिन्होंने चार बार यहां खिताब जीता है.
          

 

Exit mobile version