Ab Bolega India!

एटीपी की ताजा रैंकिंग में ब्रिटेन के एंडी मरे शीर्ष पर कायम

एटीपी की जारी हुई ताजा रैंकिंग में ब्रिटेन के स्टार खिलाड़ी एंडी मरे 10,370 अंकों के साथ शीर्ष पर बने हुए हैं। जर्मनी के खिलाड़ी एलेक्जेंडर ज्वेरेव ने शीर्ष 10 खिलाड़ियों में जगह बना ली है।इटैलियन ओपन में देर रात को खेले गए फाइनल मैच में ज्वेरेव ने सर्बिया के स्टार खिलाड़ी नोवाक जोकोविक को हराकर शीर्ष 10 खिलाड़ियों में अपनी जगह बनाई है। 

इस सूची में जोकोविक 7,445 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर काबिज हैं, वहीं स्विट्जरलैंड के स्टान वावरिंका (5,445 अंक) तीसरे, स्पेन के दिग्गज खिलाड़ी राफेल नडाल (5,375 अंक) चौथे और स्विट्जरलैंड के ही अनुभवी टेनिस खिलाड़ी रोजर फेडरर (5,035 अंक) पांचवें स्थान पर हैं।

कनाडा के मिलोस राओनिक 4,360 अंकों के साथ छठे स्थान पर हैं। 4,145 अंकों के साथ आस्ट्रिया के डोमिनिक थिएम सातवें, 3,765 अंकों के साथ क्रोएशिया के मारिन सिलिक आठवें, जापान के केई निशिकोरी 3,560 अंकों के साथ नौवें और 3,150 अंकों के साथ जर्मनी के एलेक्जेंडर ज्वेरेव 10वें स्थान पर हैं।

Exit mobile version