मैड्रिड ओपन के फाइनल में स्पेन के राफेल नडाल को हराकर खिताब पर कब्जा जमाने वाले ब्रिटेन के स्टार टेनिस खिलाड़ी एंडी मरे के अनुसार शादी के बाद से ही वह शानदार फॉर्म में चल रहे हैं।
मरे पिछले महीने किम सियर्स के साथ परिणय-सूत्र में बंधे थे और उसके बाद से लगातार नौ मैचों में जीत हासिल करने में कामयाब रहे हैं। दो बार के ग्रैंड स्लैम चैंपियन मरे ने जीत के बाद कैमरे पर लिखा, ‘शादी सच में कारगर होती प्रतीत हो रही है।’
मरे लाल बजरी पर लगातार दो खिताब जीत चुके हैं। उन्होंने पहली बार मैड्रिड ओपन पर कब्जा जमाया। नडाल के खिलाफ 6-3, 6-2 से शानदार जीत दर्ज करने वाले मरे पूरे मैच में अप्रत्याशित लय में दिखे। चार बार के ऑस्ट्रेलियन ओपन विजेता 27 वर्षीय मरे ने कहा, ‘मेरा हमेशा से मानना रहा है कि अगर आप अपनी व्यक्तिगत जिंदगी में खुश हैं तो इसका असर कोर्ट में आपके प्रदर्शन पर भी पड़ता है।’