ब्रिटिश टेनिस स्टार एंडी मरे ने विजयी क्रम जारी रखते हुए गुरुवार को शंघाई मास्टर्स के क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर लिया.मरे ने तीसरे दौर के मुकाबले में फ्रांस के लुकास पोइले को सीधे सेटों में 6-1, 6-3 से हराया.
बीते सप्ताह चीन ओपन जीतने वाले मरे को क्वार्टर फाइनल में अब फ्रांस के गेल मोनफिल्स और बेल्जियम के डेविड गॉफिन के बीच होने वाले मैच के विजेता से भिड़ना है.मरे यहां 2010 और 2011 में खिताब जीत चुके हैं और तीसरे खिताब के लिए प्रबल दावेदार हैं.