टेनिस खिलाड़ी स्टान वावरिंका को पेरिस मास्टर्स टूर्नामेंट में खेले गए अपने पहले ही मुकाबले में उलटफेर का शिकार होना पड़ा.समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, जर्मनी के जान लेनार्ड ने तीसरी वरीयता प्राप्त वावरिंका को 3-6, 7-6 (6), 7-6 (1) से मात देकर टूर्नामेंट से बाहर का रास्ता दिखाया.
इससे पहले, विश्व में दूसरी वरीयता प्राप्त ब्रिटिश खिलाड़ी एंडी मरे ने टूर्नामेंट के दूसरे दौर के मुकाबले में कड़े संघर्ष के बाद फर्नाडो वेर्डास्को को 6-3, 6-7 (5), 7-5 से मात देकर तीसरे दौर में प्रवेश कर लिया है.मरे का सामना गुरुवार को फ्रांस के लुकास पोइले से होगा. अपने प्रतिद्वंद्वी के बारे में ब्रिटिश खिलाड़ी ने कहा इस समय लुकास बेहतरीन युवा खिलाड़ियों में से एक हैं.
वह अभी शीर्ष 10 खिलाड़ियों की सूची से बाहर हैं, लेकिन जल्द ही इसमें प्रवेश कर सकते हैं. मुझे शंघाई टूर्नामेंट में उन्हें हराने के लिए काफी मशक्कत करनी पड़ी थी और यहां के मैच में हराने के लिए भी अच्छा खेलना होगा.
टूर्नामेंट में खेले गए एक अन्य मुकाबले में सर्बिया के 29 वर्षीय स्टार खिलाड़ी नोवाक जोकोविक ने केवल 80 मिनट के भीतर खेले गए एकतरफा मुकाबले में जर्मनी के गिलेस मुलर को 6-3, 6-4 से मात देकर जीत हासिल की.जोकोविक को तीसरे दौर के मुकाबले में टूर्नामेंट के 14वीं वरीय प्राप्त खिलाड़ी ग्रिगोर दिमित्रोव से भिड़ना है.