पहलवान योगेश्वर दत्त ने अपनी प्रतिष्ठा के अनुरूप प्रदर्शन करते हुए युवा पहलवान विकास को 65 किग्रा वर्ग में चित कर हरियाणा हैमर्स को यूपी वॉरियर्स के खिलाफ रोमांचक संघर्ष में 4-3 से जीत दिला दी।हरियाणा और यूपी के बीच गौतम बुद्ध यूनिवर्सिटी इंडोर स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में दोनों टीमें छह मैच पूरे हो जाने तक 3-3 की बराबरी पर थीं। निर्णायक मुकाबले के लिए हरियाणा के योगेश्वर और उत्तर प्रदेश के विकास 65 किग्रा वर्ग में आमने- सामने थे।
दर्शकों की सांसे थमी हुई थीं और विकास ने उनकी धड़कनें तब बढ़ा दीं, जब उन्होंने पहले दो अंक बटोर लिए, लेकिन योगेश्वर ने जवाबी दांव लगाते हुए दो अंक लिए। उन्होंने फिर एक और अंक जुटाया, लेकिन विकास ने दो अंक लेकर पहले राउंड में 4-3 की बढ़त बना ली।पहले राउंड की समाप्ति के बाद ऐसा लग रहा था कि कहीं कोई उलटफेर न हो जाए, लेकिन योगेश्वर ने दूसरा राउंड शुरू होते ही बाजी पलट दी।
उन्होंने आते ही दो अंक लिए, लेकिन यूपी ने इस पर चैलेंज किया और पैनल ने मैट से बाहर जाने के आधार पर योगेश्वर को मिले दो अंकों को एक अंक में बदल दिया। इसके बाद तो योगी ने गजब का पैंतरा लगाया और विकास को धर दबोचते हुए चित कर चार मिनट पांच सेकेंड में ही मुकाबला समाप्त कर दिया। उन्होंने 9-4 से यह मुकाबला जीता और फिर हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपिन्द्र सिंह हुड्डा के पास जाकर आशीर्वाद लिया।