Ab Bolega India!

विश्व कुश्ती रैंकिंग में शीर्ष पांच में पहुंची महिला पहलवान साक्षी मलिक

Sakshi-Malik

साक्षी मलिक ने यूनाईटेड विश्व कुश्ती रैंकिंग में शीर्ष पांच में जगह बना ली है.रियो ओलंपिक में कांस्य पदक की बदौलत साक्षी मलिक ने नवीनतम यूडब्ल्यूडब्ल्यू (यूनाईटेड विश्व कुश्ती) रैंकिंग में शीर्ष पांच में जगह बना ली है और अब महिला 58 किग्रावर्ग में करियर के सर्वश्रेष्ठ चौथे स्थान पर हैं.ओलंपिक पदक जीतने वाली पहली भारतीय महिला पहलवान बनी साक्षी को इससे पहले कोई रैंकिंग हासिल नहीं थी.
     
ओलंपिक के दौरान क्वार्टर फाइनल में घुटने की चोट के कारण बाहर हुई एक अन्य भारतीय महिला पहलवान विनेश फोगाट 48 किग्रावर्ग में दो स्थान के फायदे से 11वें स्थान पर पहुंच गई है.पुरूष फ्रीस्टाइल में संदीप तोमर और बजरंग पूनिया ही भारतीय पहलवानों में शीर्ष 20 में जगह बनाने में सफल रहे हैं.ओलंपिक में शुरूआती दौर में ही हारकर बाहर हुए संदीप 57 किग्रावर्ग में 15वें जबकि बजरंग 61 किग्रावर्ग में 18वें स्थान पर हैं.

Exit mobile version