Ab Bolega India!

पहलवान बजरंग पूनिया और पहलवान गीता फोगाट बंधे शादी के बंधन में

पहलवान बजरंग पुनिया और पहलवान संगीता फोगाट शादी के बंधन में बंध गए हैं और उन्होंने शादी में सात के बजाए आठ फेरे लिए।बजरंग और संगीता की बुधवार रात शादी हुई। कोरोना महामारी को देखते हुए जारी किए दिशानिर्देशों का पालन करते हुए शादी में मेहमानों की संख्या सीमित रखी गई थी।

बजरंग की तरफ से विवाह में केवल 31 बाराती पहुंचे। दोनों ने शादी में सात के बजाए आठ फेरे लिए। बजरंग और संगीता ने आठवां फेरा ‘बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ’ के संकल्प के रूप में लिया।

उल्लेखनीय है कि संगीता से पहले उनकी दो बहनों ने भी अपनी शादी में आठ फेरे लिए थे और उन्होंने भी इस परंपरा को कायम रखा।विश्व चैंपियनशिप के कांस्य पदक विजेता और ओलंपिक कोटा हासिल कर चुके बजरंग अगले साल होने वाले टोक्यो ओलंपिक में पदक की सबसे प्रबल उम्मीद हैं।

Exit mobile version