विकास गौड़ा ने विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप में गुरुवार को अपना शानदार प्रदर्शन दिखाते हुये इस स्पर्धा के फाइनल के लिये क्वालिफाई कर लिया.पदक के लिये भारत की सबसे बड़ी उम्मीद कहे जा रहे विकास ने पुरुषों के क़्वालिफाइंग राउंड में 63.86 मीटर की थ्रो की और फाइनल में प्रवेश कर लिया. इस स्पर्धा का फाइनल 29 अगस्त को होगा.विकास ने ग्रुप‘ए’में पहले ही प्रयास में 63.86 मीटर दूरी तक चक्का फेंककर फाइनल में स्थान बनाया. उन्होंने दूसरे प्रयास में 63.84 मीटर की दूरी तय की जबकि उनका तीसरा प्रयास असफल रहा. अमेरिका में प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले विकास अपने ग्रुप में चौथे स्थान पर रहे.
अमेरिका में अपनी ट्रे¨नग सेटर से सीधे बीजिंग पहुंचे विकास के ग्रुप में उनसे ऊपर तीन खिलाड़ी रहे. जमैका के फेड्रिक डेसर्स ने 65.77 मीटर, पोलैंड के पियो मलाचोव्स्की ने 65.59 मीटर जबकि साइप्रस ने के एपोस्तोलोस पैरेल्लिस ने 64.41 मीटर की दूरी तय की.ऑटोमेटिक क्वालिफिकेशन के लिए जरूरी 65 मीटर की दूरी सिर्फ दो खिलाड़ी हासिल तय कर पाए. यदि क्वालिफाइंग राउंड को देखा जाए तो गौड़ा से बेहतर प्रदर्शन सिर्फ छह खिलाड़यिों का रहा.
विकास ने गत विश्व चैंपियनशिप में भी भागीदारी की थी और तब 15 सदस्यीय भारतीय टीम में वही एकमा ऐसे एथलीट थे जो अपनी स्पर्धा के फाइनल में पहुंचे थे. विकास ने उस समय सातवां स्थान हासिल किया था.पुरुष डिस्कस थ्रो में विश्व रिकॉर्ड 70.17 मीटर का है जबकि इस वर्ष का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 68.29 मीटर चल रहा है. विकास का इस साल का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 65.75 मीटर है जो उन्होंने 25 अप्रैल को ला जोला में निकाला था. उनका कॅरियर का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 66.28 मीटर है.विकास ने 2014 के राष्ट्रमंडल खेलों में 63.64 मीटर की दूरी के साथ स्वर्ण पदक और फिर एशियाई खेलों में 62.58 मीटर की दूरी के साथ रजत पदक जीता था.