यामाहा के मेवरिक विनालेस ने फ्रांस ग्रां.प्री रेस जीत ली है। साथ ही उन्होंने मोटरस्पोर्ट्स में यामाहा को 500वीं जीत दिलाई। अपने रोमांच के अंतिम चरण पर पहुंची इस रेस में यामाहा टीम के वालेंटिनो रोस्सी और विनालेस ने अंतिम लैप में कड़ा मुकाबला किया।
यामाहा ने एक बयान जारी कर बताया है कि उसने 125 सीसी में 47 जीत, 250 सीसी में 165 जीत, 350 सीसी में 63 जीत, 500 सीसी में 120 जीत और मोटो जीपी में 105 जीत दर्ज करते हुए कुल 500 जीत अपने नाम दर्ज की है।
यामाहा के सभी चालकों में से मौजूदा मोटो जीपी चालक वालेंटिनो रोस्सी ने सबसे ज्यादा रेस जीती हैं। उनका और वाईजेडआर-एमआई का साथ काफी गहरा है और इन दोनों की जोड़ी ने अभी तक कुल 55 जीत हासिल की हैं।