स्टार विजेंदर सिंह का विजयी अभियान जारी है और इसी कड़ी में उन्होंने आज यहां हंगरी के अलेक्जेंडर होर्वाथ को तीन राउंड तक चले मुकाबले में हरा दिया.प्रोफेशनल मुक्केबाजी के नॉकआउट चरण में यह उनकी लगातार चौथी जीत है.विजेंदर को उनके प्रतिद्वंद्वी ने अच्छी चुनौती दी लेकिन तीसरे राउंड में भारतीय स्टार ने उन्हें हराने में कामयाबी हासिल की.
मैच के बाद विजेंदर ने कहा, ‘‘मैं नहीं जानता कि मुझे क्या हुआ, मुझे लगता है कि वह बहाना बनाकर बाहर निकलना चाहता था. इस साल में यह मेरे लिए अच्छी शुरआत है. मैं एक और नॉकआउट मैच जीतकर खुश हूं. मेरे ख्याल से भारत में इस वर्ष :11 जून को: होने वाले डब्ल्यूबीओ एशिया के खिताबी मुकाबले से पहले मेरे लिए यह शानदार शुरआत है.विजेंदर का अगला मुकाबला दो अप्रैल को होगा. मैच किस स्थान पर होगा इसका निर्णय अभी होना बाकि है.