विजेंदर सिंह और कैरी होप के खिताबी मुकाबले के सभी टिकट बिके

Vijender-Singh

स्टार विजेंदर सिंह और आस्ट्रेलिया के कैरी होप के बीच बहुप्रतीक्षित डब्ल्यूबीओ एशिया खिताबी मुकाबले के सभी टिकट बिक गए हैं.भारत के स्टार विजेंदर सिंह और आस्ट्रेलिया के कैरी होप के बीच बहुप्रतीक्षित डब्ल्यूबीओ एशिया खिताबी मुकाबले को लेकर दर्शकों के बीच काफी उत्सुकता है और पहले चरण की बिक्री के लिए आए इस मुकाबले के सभी टिकट बिक गए हैं.

मुकाबले के प्रमोटर ‘आईओएस बाक्सिंग प्रमोशंस’ ने कहा कि 16 जुलाई को दिल्ली के त्यागराज खेल परिसर में होने वाले इस डब्ल्यूबीओ एशिया प्रशांत सुपर मिडलवेट वर्ग खिताबी मुकाबले के पहले चरण के टिकट दो हफ्ते से भी कम समय में बिक गए.इस चैम्पियनशिप के दौरान कुल सात मुकाबले होंगे जिसमें विजेंदर का मुकाबला मुख्य होगा.

पहले चरण में स्टेडियम की कुल क्षमता के 30 प्रतिशत टिकट रखे गए थे और ये सिर्फ 12 दिन में बिक गए.इस चैम्पियनशिप के आधिकारिक साझेदार ‘बुकमाईशो’ की वेबसाइट पर टिकट बिक्री के लिए उपलब्ध थे.सामान्य स्टैंड के टिकट 1000 रूपये, प्रीमियम स्टैंड के 1500 रूपये, वीआईपी स्टैंड के 2000 रूपये, वीवीआईपी स्टैंड के 5000 रूपये और रिंगसाइड टिकट 15000 रूपये में उपलब्ध थे.

पहले चरण की शुरूआती टिकटों की बिक्री पर प्रमोटर ने 20 प्रतिशत की छूट दी थी.टिकट बिक्री का दूसरा चरण 23 जून से शुरू होगा जिसमें स्टेडियम की कुल क्षमता की 30 प्रतिशत टिकटें 12 जुलाई तक बिक्री के लिए रखी जाएंगी.

Check Also

विश्व टेबल टेनिस चैंपियनशिप के ग्रुप चरण में भारत ने जर्मनी को 3-1 से हराकर किया उलटफेर

भारत ने विश्व टेबल टेनिस चैंपियनशिप के ग्रुप चरण में दूसरी वरीय जर्मनी को 3-1 …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *