संन्यास लेने के 1 साल बाद वापसी कर अंडरटेकर ने जॉन सीना को मात दी। अमेरिकी रेसलर एजे स्टाइल ने जापानी रेसलर शिनसूके नाकामुरा को हराकर इस बार भी डब्ल्यूडब्ल्यूई चैंपियनशिप का खिताब अपने पास ही रखा। इस बार रेसलमेनिया में 34 मुकाबले हुए।
लेसनर और एजे स्टाइल की जीत के बावजूद मर्सिडीज बेंज सुपरडोम में सबसे अधिक चर्चा अंडरटेकर की रही। एक साल पहले रेसलमेनिया-33 में रोमन रेंस से हारकर संन्यास लेने वाले अंडरटेकर रिंग में फिर उतर आए।
उन्होंने सरप्राइज मैच में जॉन सीना को हराकर संन्यास से सफल वापसी की।भारतीय रेसलिंग फैंस के लिए भी रविवार की शाम खास रही। कविता देवी पहली भारतीय महिला रेसलर बन गईं, जिन्होंने रेसलमेनिया में डेब्यू किया है।
हालांकि, उन्हें नाओमी के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा। कविता रिंग में सलवार सूट में उतरी थीं। भारतीय मूल के रेसलर जिंदर महल ने पहली बार यूएस चैंपियनशिप को अपने नाम किया।मिक्स्ड टैग टीम मैच भी काफी चर्चा में था, इस मैच में कर्ट एंगल और उनकी पार्टनर रोंडा रोसी ने स्टेफनी मैकमहोन और ट्रिपल एच को हराया।
रॉ टैग टीम चैंपियनशिप के लिए हुए मुकाबले में रेसलर ब्राउन स्ट्रोमैन ने दर्शकों को उस वक्त हैरत में डाल दिया जब उन्होंने मैच के लिए अपने पार्टनर के रूप में दर्शकों के बीच में बैठे एक 10 साल के बच्चे निकोलस को चुना।
इतना ही नहीं, वे उसे रिंग में भी लेकर आ गए, मैच जीतने के बाद निकोलस को अपने साथ बैकस्टेज तक भी ले गए। मर्सिडीज बेंज सुपरडोम में 78,133 दर्शक मौजूद थे।