टिंटु लुका ने किया ओलंपिक के लिए क्वालीफाई

Tintu-Luka

टिंटु लुका ने रियो ओलंपिक के लिए क्वालीफाई कर लिया है. पीटी ऊषा की शिष्या टिंटु लुका सत्र का अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने के बावजूद बीजिंग में विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप में बुधवार को महिलाओं की 800 मीटर स्पर्धा के सेमीफाइनल में क्वालीफाई नहीं कर सकीं लेकिन उन्होंने अगले वर्ष होने वाले रियो ओलंपिक के लिए क्वालीफाई कर लिया जबकि राष्ट्रीय रिकार्ड तोड़ने वाली ललिता शिवाजी बाबर ने महिलाओं की 3000 मीटर स्टीपलचेज स्पर्धा में आठवां स्थान हासिल किया. 

पूर्व एशियाई चैंपियन ललिता ने सोमवार को नौ मिनट 27.86 सेकेंड का समय लेकर अपना राष्ट्रीय रिकार्ड तोड़ा था और फाइनल में जगह बनाई थी. फाइनल में भारतीय एथलीट ने भरसक कोशिश की लेकिन वह नौ मिनट 29.64 सेकेंड का समय निकालकर आठवें स्थान पर रहीं.
ललिता यदि हीट का अपना प्रदर्शन दोहरा देतीं तो भी उन्हें आठवां स्थान ही मिलता. केन्या की हाइविन कीयेंग जेपकेमोई ने नौ मिनट 19.11 सेकेंड का समय लेकर इस स्पर्धा का स्वर्ण पदक जीता. 

ललिता पहली भारतीय एथलीट बनीं थी जिन्होंने विश्व चैंपियनशिप में 3000 मी. स्टीपलचेज के फाइनल के लिए क्वालीफाई किया था. फाइनल में उनका प्रदर्शन सराहनीय रहा मगर यह पदक दिलाने के लिए काफी नहीं था. इससे पहले एशियाई चैंपियन टिंटु ने 800 मी. दौड़ में सत्र का अपना सर्वश्रेष्ठ दो मिनट 00.95 सेकेंड का समय निकाला लेकिन वह अपनी हीट में सातवें स्थान पर रहीं.

टिंटु सेमीफाइनल में तो नहीं पहुंच सकीं लेकिन यह समय उन्हें ओलंपिक का टिकट दिलाने के लिए पर्याप्त था और यही बात उनके लिए राहत वाली रही।बेलारूस की मारिना अर्जामासोवा हीट में एक मिनट 58.69 सेकेंड का समय लेकर शीर्ष पर रहीं.

उन्होंने चैंपियनशिप के इतिहास में पहले राउंड में 45 एथलीटों में सबसे तेज समय निकाला. इसमें से 24 एथलीटों ने सेमीफाइनल में जगह बनाई. भारतीय धाविका टिंटु हालांकि शुरुआत में मजबूत दिखाई दीं और उन्होंने शुरुआती 400मी. तक 57.06 सेकेंड का समय लेकर बढ़त बनाए रखी लेकिन बाद में वह पिछड़ गई.

Check Also

विश्व टेबल टेनिस चैंपियनशिप के ग्रुप चरण में भारत ने जर्मनी को 3-1 से हराकर किया उलटफेर

भारत ने विश्व टेबल टेनिस चैंपियनशिप के ग्रुप चरण में दूसरी वरीय जर्मनी को 3-1 …