भारत के चक्का फेंक के एथलीट विकास गौड़ा ने अगले साल होने वाले रियो ओलंपिक के लिये क्वालीफाई कर लिया है.उन्होंने विश्व एथलेटिक्स संस्था आईएएएफ के 2016 ओलंपिक खेलों में ट्रैक एवं फील्ड प्रतियोगिताओं में अधिक एथलीटों की भागीदारी सुनिश्चित करने के लिये क्वालीफिकेशन मानकों का स्तर कम करने के कारण इन खेलों में जगह बनायी.
रियो ओलंपिक के लिये अप्रैल में जारी क्वालीफिकेशन मानकों के अनुसार पुरूषों के चक्का फेंक में 66 मीटर तक की सीमा तय की गयी थी लेकिन आईएएएफ परिषद ने हाल में इसे कम करके 65 मीटर कर दिया था. गौड़ा ने मई में जमैका आमंत्रण एथलेटिक मीट में इतनी दूरी तक चक्का फेंका था.मौजूदा एशियाई चैंपियन 32 वर्षीय गौड़ा ने नौ मई को किंग्सटन में 65.14 मीटर चक्का फेंककर आईएएएफ से मंजूरी प्राप्त प्रतियोगिता जीती थी.भारतीय एथलेटिक्स महासंघ के सचिव सी के वालसन ने गौड़ा के रियो ओलंपिक के लिये क्वालीफाई करने की पुष्टि की.
वालसन ने पीटीआई से कहा, ”जमैका की प्रतियोगिता आईएएएफ से मंजूरी प्राप्त थी और इसका आयोजन क्वालीफिकेशन काल शुरू होने के बाद हुआ.गौड़ा ने अब रियो ओलंपिक के लिये क्वालीफाई कर लिया है. उन्होंने 65 मीटर के मानक को पार किया है.” रियो ओलंपिक की ट्रैक एवं फील्ड प्रतियोगिताओं के लिये क्वालीफिकेशन काल एक मई से शुरू हुआ.