रियो ओलंपिक के लिए PM मोदी ने दिखाई खिलाड़ियों को हरी झंडी

modi

भारतीय खिलाड़ियों की हौसला अफजाई के लिए रविवार को राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में ‘रन फॉर रियो’ का आयोजन किया गया.प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मेजर ध्यानचंद स्टेडियम में ‘रन फॉर रियो’ को झंडी दिखाकर रवाना किया.इस मौके पर रियो ओलंपिक में भारतीय दल को खेल के मैदान पर ही नहीं बल्कि अपने आचरण से दुनिया का दिल जीतने का आह्वान करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि उन्हें यकीन है कि 15 अगस्त को जब देश में आजादी की सालगिरह पर तिरंगा फहराया जायेगा तो उसी कालखंड में रियो में कहीं न कहीं तिरंगा जरूर लहरायेगा.

मोदी ने कहा ,जब विदेश में हमारा दल जाता है तो सिर्फ खेल के मैदान में हिन्दुस्तान नजर नहीं आता. पूरे ओलंपिक में उसका बोलना, चालना, उठना बैठना. मुझे विश्वास है कि हमारे खिलाड़ी, हमारे भारत का यह दल पूरी दुनिया के दिल को अपने आचरण से जीतेगा. अपने आचरण से भारत की महान विरासत का परिचय करायेगा.

उन्होंने देशवासियों की ओर से भारतीय दल को शुभकामना देते हुए कहा, ‘‘मैं भारत के 119 खिलाड़ियों को कहना चाहता हूं कि दुनिया भर से बहुत से खिलाड़ी आये होंगे लेकिन आपके पीछे 125 करोड़ देशवासी जी जान से खड़े हैं. जब 15 अगस्त को हम हिन्दुस्तान में आजादी की 70वीं जयंती का तिरंगा फहरायेंगे, मुझे विश्वास है कि इसी कालखंड में रियो में हर दिन कहीं ना कहीं तिरंगा फहराने का सौभाग्य प्राप्त होगा.’’

इस मौके पर सैकड़ों की तादाद में जमा स्कूली बच्चों और युवाओं से मोदी ने टोक्यो में 2020 में होने वाले ओलंपिक की उम्दा तैयारियां करने का आह्वान करते हुए सरकार की ओर से हरसंभव मदद उपलब्ध कराने का वादा किया.मोदी ने कहा,2020 में ओलंपिक टोक्यो में होगा और मैं देश के नौजवानों और 600 से ज्यादा जिलों को आह्वान करता हूं कि वे संकल्प करें कि टोक्यो में सिर्फ राज्य का नहीं बल्कि हर जिले का एक नुमाइंदा खेलने पहुंचेगा. इस बार 119 गए हैं, अगली बार 200 से ज्यादा खिलाड़ियों को पहुंचाने का संकल्प हम आज ही कर सकते हैं क्या.

उन्होंने नये खेलों में अपनी पहचान बनाने का भी भारतीय युवाओं से आह्वान किया. उन्होंने कहा,जिन खेलों में आज हमारा दूर दूर का भी नाता नहीं है, क्या ऐसे नये खेलों में भारतीय नौजवानों को तैयार करने का काम हम अभी से शुरू कर सकते हैं. भारतीय नौजवानों में सामर्थ्य है, संकल्प है और बड़े बड़े सपने भी हैं. मैं नौजवानों और स्कूल के बच्चों से आह्वान करता हूं कि टोक्यो 2020 के लिये तैयारी करे और सरकार खिलाड़ियों के जरिये दुनिया में अपनी आन बान शान के लिये पूरी ताकत आने वाले चार साल में लगा देगी.

उन्होंने कहा कि खिलाड़ी की सफलता की कसौटी सिर्फ जीत हार नहीं बल्कि भारत के गौरव को बढाने में उसका योगदान भी होना चाहिये.मोदी ने कहा,119 खिलाड़ी भारत मां का जय जयकार करने के लिये कठोर तपस्या करके कडी मेहनत करके वहां पहुंचे हैं. हर कसौटी से पार होकर निकले हैं और जीत का संकल्प को लेकर चले हैं और वह जीत अपना नाम दर्ज कराने के लिये नहीं बल्कि हिन्दुस्तान के 125 करोड़ देशवासियों की आन बान शान के लिये है.

उन्होंने कहा, ‘‘ज्यादातर खेल का मूल्यांकन जीत और हार में सिमट जाता है. खेल का मूल्यांकन जीत और हार में नहीं समेटा जा सकता. खिलाड़ी अपनी पूरी ताकत से कौशल से, स्टेमिना से देश के मान सम्मान के लिये जूझता रहता है. यही उसकी सबसे बड़ी कसौटी होती है. मुझे विश्वास है कि 125 करोड़ देशवासियों की शुभकामनाओं के साथ 119 खिलाड़ी भारत की प्रतिष्ठा को बढाने में अपना सब कुछ झोंक देंगे.’’

मोदी ने रियो ओलंपिक की तैयारियों के लिये उनकी सरकार द्वारा किये गए प्रयासों का जिक्र करते हुए कहा कि इस बार उन्हें ज्यादा समय नहीं मिला लेकिन टोक्यो की तैयारी में वे कोई कोर कसर नहीं छोड़ेंगे.उन्होंने कहा,हमें अभी सरकार बनाये दो साल ही हुए हैं लिहाजा इस साल हमें ज्यादा समय नहीं मिला. भारत एक शताब्दी से ज्यादा समय से ओलंपिक से जुड़ा है लेकिन पहली बार 119 खिलाडियों का बड़ा दल हम रियो पहुंचाने में सफल हुए हैं. हमने ऐसे बदलाव किये हैं कि आपको ध्यान में आयेगा कि भारत टोक्यो के लिये कैसे तैयारी कर रहा है.

मोदी ने कहा, पहले खिलाड़ी दो दिन पहले ओलंपिक में पहुंचते थे और खुद को ढालने में उन्हें दिक्कत होती थी लेकिन इस बार हमने 15 दिन पहले खिलाड़ियों को रियो पहुंचा दिया ताकि वह खुद को वहां के माहौल में ढाल सकें. इसके अलावा इस बार खास बजट आवंटित किया है कि भारतीय दल को भारतीय खाना उपलब्ध कराया जाये.उन्होंने कहा कि मीडिया ओलंपिक खत्म होने पर एक महीने आलोचना करके भूल जाता है लेकिन उनकी सरकार ने पिछले ओलंपिक की कमियों को दूर करने के प्रयास किये और आलोचना को मौका बना कर काम किया.

मोदी ने कहा, पहले दल के साथ जाने वाले अधिकारियों को 100 डालर प्रतिदिन और खिलाड़ियों को 50 डालर प्रतिदिन भत्ता मिलता था. हमने इस बार सबको बराबरी से 100 डालर प्रतिदिन भत्ता देने का फैसला किया. चुने हुए खिलाड़ियों को मनमाफिक मैदान पर, पसंद के ट्रेनर के साथ अपने चुने हुए देश में विश्व स्तरीय अभ्यास का मौका दिया गया और प्रत्येक खिलाड़ी पर 30 लाख से डेढ करोड़ रूपये तक खर्च किये गए. पहले ओलंपिक का बजट 15 से 20 करोड़ रूपये होता था लेकिन इस बार 125 करोड़ रूपये तक बजट पहुंच गया है.

मोदी ने कहा, मैं आज, भारत जिस खिलाड़ी के नाम से गर्व अनुभव करता है (मेजर ध्यानचंद), उनकी साक्षी से खेल जगत की महान परंपरा को याद करते हुए रियो को, हिस्सा लेने वाले देशों को, करतब दिखाने वाले खिलाड़ियों को 125 करोड़ हिन्दुस्तानियों की ओर से शुभकामना देता हूं. मुझे विश्वास है कि विश्व में बंधुता का संदेश देने वाला यह समारोह निर्विघ्न संपन्न होगा.

मोदी ने कहा, खेलना जिंदगी की आवश्यकता है लेकिन अंतरराष्ट्रीय जीवन में राष्ट्र की भी आवश्यकता बन गया है. आओ खेलें और खिलें, हम भी खिलें और हमारा देश भी खिले.खेलमंत्री विजय गोयल ने कहा कि क्रि केट से इतर खेलों को भी गांव गांव और मोहल्लों तक पहुंचाना उनकी सरकार का लक्ष्य है और इस दिशा में सतत प्रयास किये जा रहे हैं. 

Check Also

विश्व टेबल टेनिस चैंपियनशिप के ग्रुप चरण में भारत ने जर्मनी को 3-1 से हराकर किया उलटफेर

भारत ने विश्व टेबल टेनिस चैंपियनशिप के ग्रुप चरण में दूसरी वरीय जर्मनी को 3-1 …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *