नरसिंह यादव को रियो ओलंपिक 2016 में भाग लेने के लिए हरी झंडी मिल गई है। खेल पंचाट ने उन्हें रियो ओलंपिक के कुश्ती के 74 किग्रा फ्रीस्टाइल वजन वर्ग मुकाबले में उतरने के लिये अपनी क्लीन चिट दे दी।नरसिंह को शुक्रवार को 74 किग्रा वजन वर्ग में अपनी चुनौती पेश करनी है। उन्हें एक दिन पहले खेल पंचाट ने विश्व डोपिंग रोधी एजेंसी (वाडा) की अपील पर सुनवाई के बाद रियो ओलंपिक में उतरने के लिए मंजूरी दे दी।
वाडा ने राष्ट्रीय डोपिंग रोधी एजेंसी (नाडा) के नरसिंह को इस महीने के शुरू में डोपिंग मामले में क्लीन चिट दिए जाने को खेल पंचाट (कैस) में चुनौती दी थी और पंचाट ने नरसिंह के पक्ष में अपना फैसला सुनाया।महिला पहलवान साक्षी मलिक के कांस्य पदक जीतने और बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधू के फाइनल में पहुंचने के बाद भारत के लिए यह तीसरी बड़ी खबर है।
विश्व चैंपियनशिप के कांस्य पदक विजेता नरसिंह अब रियो में देश को तीसरा पदक दिलाने के लिए ताल ठोकेंगे।गौरतलब है कि मिथेनडीएडोन के सेवन के लिए नरसिंह को पॉजिटिव पाया गया था और तभी से उनके खेलने और प्रतिबंध का खेल शुरू हो गया। नरसिंह ने इस मामले में पुलिस में शिकायत भी दर्ज कराई तथा ऐसी साजिश करने में शामिल होने के लिए दो अन्य रेसलरों के नाम भी दर्ज करे।