महिला भारोत्तोलक सुशीला पवार ने दक्षिण एशियाई खेलों में 75 किलोग्राम से अधिक भार वर्ग में स्वर्ण जीता.लेकिन पुरूषों के 105 किग्रा से अधिक भार वर्ग में गुरदीप सिंह को रजत से संतोष करना पड़ा.भारोत्तोलन स्पर्धा में महिला के 75 किग्रासे अधिक भार वर्ग में सुशीला ने स्नैच में 88 किग्राऔर क्लीन एंड जर्क में 110 किग्राभार उठाया. उन्होंने कुल 198 किग्राभार उठाकर स्वर्ण पर कब्जा किया. इस स्पर्धा का रजत श्रीलंका और कांस्य नेपाल की एथलीटों को मिला.
लेकिन पुरूषों के 105 किग्रासे अधिक भार वर्ग में भारत के गुरदीप स्वर्ण से चूक गये.गुरदीप ने स्नैच में 155 और क्लीन एंड जर्क में 190 किग्राभार उठाया और कुल 345 किग्राभार उठाकर दूसरे स्थान पर रहे. इस स्पर्धा का स्वर्ण पाकिस्तान के मोहम्मद नूह दस्तगीर बट को मिला जिन्होंने 360 किग्राभार उठाया.