Ab Bolega India!

सिनक्यूफील्ड कप शतरंज के पहले दौर में विश्वनाथन आनंद ने हिकारू नकामूरा से ड्रा खेला

विश्वनाथन आनंद ने सिनक्यूफील्ड कप शतरंज के पहले दौर में अमेरिका के हिकारू नकामूरा से ड्रा खेला. पिछले कुछ साल में क्लासिकल शतरंज में नकामूरा ने आनंद को काफी परेशान किया है. आनंद ने आक्रामक होने की बजाय रक्षात्मक खेल दिखाया और नतीजा 30 चालों के बाद नीरस ड्रा रहा.टूर्नामेंट के पहले दौर में तीन बाजियों के नतीजे निकले. रूस के सर्जेइ कर्जाकिन ने हमवतन पीटर स्विडलेर को हराया, जबकि आर्मेनिया के लेवोन आरोनियन ने रूस के इयान एन को मात दी.

फ्रांस के ग्रैंडमास्टर मैक्सिम वाचियेर लाग्रेव ने अमेरिका के वेसले सो को हराया जबकि अमेरिका के फेबियानो कारूआना और नार्वे के विश्व चैम्पियन मैग्नस कार्लसन की बाजी ड्रा रही. वाचियेर लाग्रेव, कर्जाकिन और आरोनियन ने 10 खिलाड़ियों के राउंड रॉबिन टूर्नामेंट में बढ़त बना ली है जबकि आनंद, नकामूरा, कार्लसन और कारूआना दूसरे स्थान पर हैं.

Exit mobile version