भारतीय निशानेबाज चैन सिंह को रविवार को स्विट्जरलैंड के लुसाने में अस्पताल से छुट्टी मिलेगी जहां उन्हें निमोनिया होने के बाद भर्ती कराया गया था.चैन सिंह की नस में खून के थक्के जम गए थे जिससे उन्हें सांस लेने में तकलीफ हो रही थी. भारतीय राष्ट्रीय राइफल संघ के सचिव राजीव भाटिया ने कहा कि चिंता की कोई बात नहीं है और उसे अस्पताल से छुट्टी मिलने जा रही है.
उन्होंने कहा,उसे निमोनिया हो गया था लेकिन अब वह ठीक है. उसे रविवार को छुट्टी मिल जायेगी और वह अभ्यास पर लौट जायेगा.चैन सिंह लुसाने में गगन नारंग और अपूर्वी चंदेला के साथ अभ्यास कर रहे हैं.उन्हें रियो ओलंपिक में 50 मीटर राइफल प्रोन और 50 मीटर राइफल थ्री पोजिशंस में भाग लेना है. वह एक अगस्त को रियो रवाना होंगे. उन्होंने 2014 एशियाई खेलों में 50 मीटर राइफल थ्री पोजिशंस में कांस्य पदक जीता था.