Ab Bolega India!

एशियन ल्यूज चैंपियनशिप में शिवा केशवन को मिला स्वर्ण पदक

भारत के वरिष्ठ खिलाड़ी शिवा केशवन ने चोट से शानदार वापसी करते हुए एशियन ल्यूज चैम्पियनशिप में स्वर्ण पदक हासिल किया है.उन्होंने हीट-2 में 130.4 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से एक मिनट 39.962 सेकेंड में दूरी तय की.केशवन को अभ्यास के दौरान बाएं पैर में चोट लग गई थी.

जापान के टनाका शोहेई दूसरे स्थान पर रहे. उन्होंने 124.6 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से एक मिनट 44.874 का समय निकाला. चीनी ताइपे के लिएन टे एन ने कांस्य पदक पर कब्जा जमाया. उन्होंने 126.3 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से एक मिनट 45.120 का समय निकाला.

पांच बार शीतकालीन ओलम्पिक में हिस्सा ले चुके केशवन ने कहा मैं फैसला करके आया था कि मैं स्वर्ण पदक किसी को हासिल नहीं करने दूंगा. इसलिए सभी मुश्किलों के वाबजूद मैंने इस रेस में जोखिम लेने का फैसला लिया.

Exit mobile version