Ab Bolega India!

ग्रैंडमास्टर एस पी सेतुरमन ने वोज्तास्जेक को हराया

sp-seturaman

एस पी सेतुरमन ने पोलैंड के ग्रैंडमास्टर राडोस्लाव वोज्तास्जेक को हराकर ट्रेडवाइज जिब्राल्टर शतरंज फेस्टिवल के नौवें दौर के बाद शीर्ष जमात में खुद को शामिल कर लिया.पूर्व राष्ट्रीय चैम्पियन सेतुरमन ने 37 चालों में जीत दर्ज की.

अब उनके नौ मुकाबलों में सात अंक हैं और वह अमेरिका के हिकारू नकामूरा, पी हरिकृष्णा, फ्रेंच के एटियेने बाकरोट, सेबेस्टियन मेज और मैक्सिम वाचियेर लाग्रेव , चीन के लि चाओ और स्पेन के डेविड एंटोन गुजारो के साथ शीर्ष पर हैं .

विश्वनाथन आनंद ने जर्मनी के दमित्रिज कोलार्स को हराकर आठ मुकाबलों में 5 . 5 अंक बना लिये . आखिरी दौर में हरिकृष्णा का सामना लि चाओ से होगा जबकि सेतुरमन की टक्कर बाकरोट से होगी .

Exit mobile version