डेनमार्क ओपन को लेकर आफ आश्वस्त है पीवी सिंधू

pv-sindhu

डेनमार्क ओपन से अंतरराष्ट्रीय सर्किट में वापसी करने को तैयार शीर्ष भारतीय शटलर पीवी सिंधू ने आज कहा कि रियो ओलंपिक के रजत पदक ने उनका काफी आत्मविश्वास बढ़ाया है और वह आगामी प्रतियोगिताओं में बिना किसी दबाव के खेलना चाहेंगी।

सिंधू ने यहां मुख्य राष्ट्रीय बैडमिंटन कोच पुलेला गोपीचंद के साथ एक कार्यक्रम के दौरान कहा मेरी जिंदगी ओलंपिक के बाद काफी बदल गयी है और मैं रजत पदक से काफी खुश हूं।उन्होंने कहा मैंने अपना अभ्यास शुरू कर दिया है और डेनमार्क ओपन और फ्रेंच ओपन के लिये तैयारी कर रही हूं।

हम कल रवाना हो रहे हैं और मैं कामना करती हूं कि अपना सर्वश्रेष्ठ कर सकूं और अच्छा खेल खेलूं।सिंधू ने कहा, ‘इसने मेरा काफी आत्मविश्वास बढ़ाया है और इसी आत्मविश्वास से मैं आगे बढ़ना चाहूंगी।

रजत पदक के बाद मेरा मनोबल काफी बढ़ गया है। जिम्मेदारियां अब काफी बढ़ जाएंगी। हर किसी की निगाहें मुझ पर लगी होंगी। मुझे ज्यादा दबाव नहीं लेना चाहिए और अपना खेल खेलना चाहिए। मैं कोर्ट पर जाकर अपना शत प्रतिशत देना चाहती हूं।

Check Also

विश्व टेबल टेनिस चैंपियनशिप के ग्रुप चरण में भारत ने जर्मनी को 3-1 से हराकर किया उलटफेर

भारत ने विश्व टेबल टेनिस चैंपियनशिप के ग्रुप चरण में दूसरी वरीय जर्मनी को 3-1 …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *