Ab Bolega India!

ओलम्पिक एंबेसडर विवाद में मिल्खा ने दिया सलीम खान को जबाव

salim-milkha

एथलीट मिल्खा सिंह ने मंगलवार को सद्भावना दूत मामले में बॉलीवुड के सुपरस्टार सलमान खान के बचाव में आए उनके पिता सलीम खान के बयान पर पलटवार किया.मिल्खा ने कहा कि उन पर फिल्म बनाकर फिल्म जगत ने उन पर कोई उपकार नहीं किया है. सलीम खान ने सोमवार को भारतीय ओलम्पिक संघ (आईओए) की ओर से सलमान खान को इस साल रियो ओलम्पिक में भारत का सद्भावना दूत बनाए जाने के फैसले के खिलाफ हो रही आलोचनाओं पर प्रतिक्रिया देते हुए अपने बेटे का बचाव करने की कोशिश की थी. 

ओलम्पिक पदक विजेता योगेश्वर दत्त, मिल्खा सिंह सहित खेल जगत के कई दिग्गजों ने आईओए के इस फैसले की आलोचना की है. अपने बेटे सलमान के पक्ष में सलीम ने सोमवार को एक ट्वीट में कहा था, ‘मिल्खा जी, यह बॉलीवुड नहीं बल्कि भारतीय फिल्म जगत है, जो विश्व भर में व्यापक रूप से विख्यात है.यह वही फिल्म जगत है, जिसने आपकी धूमिल हो रही छवि को फिर से लोगों के सामने उजागर किया’ सलीम खान, मिल्खा सिंह के जीवन पर बनी फिल्म ‘भाग मिल्खा भाग’ का जिक्र कर रहे थे.

Exit mobile version